IPS रतनलाल डांगी को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक:10 और पुलिस अफसर होंगे सम्मानित; बेहतर सेवा और कुशल कार्य के चलते मिलेगा सम्मान

Must Read

विशेष || सार्थक दुनिया, बिलासपुर  अगस्त 13, 2022 20.15 PM IST


बिलासपुर रेंज के IG रतनलाल डांगी को 15 अगस्त के दिन राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. उनके साथ ही प्रदेश के 10 पुलिस अफसरों को भी यह पदक मिलेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बेहतर सेवा और कुशल कार्य के लिए इन अधिकारियों का चयन किया है. राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन अधिकारियों को सम्मानित करेंगे.

IPS रतनलाल डांगी ने बताया कि यह सम्मान 18 साल की सेवा के दौरान कार्यों का संपूर्ण आंकलन कर केन्द्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर दिया जाता है. बेहतर काम करने वाले अफसरों की सूची को अंतिम रूप केन्द्र सरकार की कमेटी द्वारा दिया जाता है. इस बार उन्हें 2020 की सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है. उनके साथ ही राज्य के 10 अन्य पुलिस अफसरों का भी चयन किया गया है. चयनित किए गए अफसरों को हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही सम्मानित किया जाता है.
IPS डांगी को मिल चुका है राष्ट्रपति वीरता पदक
इससे पहले भी IPS श्री डांगी को बीजापुर में पुलिस अधीक्षक रहते हुए 2008-09 में राष्ट्रपति वीरता पदक मिल चुका है. बीजापुर में SP रहने के दौरान आपरेशन का नेतृत्व करते हुए उन्होंने 2006-07 में नक्सल ऑपरेशन किया था। उस समय कई मुठभेड़ भी हुए. इस दौरान उनके नेतृत्व में टीम ने नक्सलियों का एनकाउंटर किया था. इसके साथ ही पुलिस की मदद से उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय विकास कार्य भी कराए थे, जो प्रशासन नहीं कर पा रहा था. अनेक आवश्यक कार्य पुलिस की मदद से ही संभव हो सका. इन उल्लेखनीय और सफलीभूत हुए कार्यों के चलते ही उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक मिला.

इस सम्मान को लेकर श्री डांगी ने कहा कि “किसी भी क्षेत्र में काम करना चुनौती है लेकिन, चुनौतियों से हमें अवसर भी मिलता है और यह करियर के लिए हमेशा फायदेमंद होता है.”

योग क्लास के लिए चर्चित हैं IPS डांगी
IPS रतनलाल डांगी पुलिस अफसरों और जवानों को अपने दैनिक जीवन को बेहतर तरीके से जीने के गुर भी सिखातें हैं। पिछले कई सालों से पुलिस के जवानों को वे योगाभ्यास भी कराते आ रहे हैं। सोशल मीडिया में उनके द्वारा किए गए योगा के मोटिवेशनल वीडियोज भी युवाओं को आकर्षित करते हैं.

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This