Haryana: पुलिस लाइन से बुलेट के टायर चोरी, थानेदार ही निकला चोर, पहुंचा सलाखों के पीछे

Must Read

एएसआई द्वारा टायर चोरी किए जाने की बात कबूल करने वाली बात फूल कुमार ने रिकॉर्ड कर ली. कॉल रिकॉर्डिंग उच्चाधिकारियों के पास पहुंची तो ASI को जेल जाना पड़ा.

पानीपत | जिन पुलिस वालों पर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का जिम्मा है, वही चोरी के आरोप में घिर जाए तो क्या होगा. ऐसा ही एक मामला पानीपत में सामने आया. एक पुलिस अधिकारी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जांच में जब मामला खुला तो पुलिस अधिकारी सलाखों के पीछे पहुंच गया. 
FIR दर्ज, भेजा जेल
दरअसल पुलिस लाइन में खड़ी बुलेट बाइक के दो टायर चोरी हो गए. सभी को लगा कि किसी चोर ने वारदात अंजाम दिया है, जब जांच की गई तो पुलिस अधिकारी हैरान रह गए. चोर कोई और नहीं बल्कि ASI फतेह सिंह ही निकला. पुलिस लाइन के मालखाना गार्ड इंचार्ज की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. 

कैसे खुला भेद?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस लाइन मालखाना गार्ड इंचार्ज फूल कुमार ने Dy. SP ट्रैफिक से बुलेट के टायर चोरी होने की शिकायत की थी. फूल कुमार ने बताया कि 21 मई को मालखाने में खड़ी बुलेट बाइक के दोनों टायर चोरी होने का पता चला. इसकी शिकायत जिला मालखाना इंचार्ज चरण सिंह को दी गई. जांच के दौरान पता चला कि ASI फतेह सिंह ने बुलेट बाइक के दोनों टायर चोरी किए हैं. इसके बाद उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी गई और उनके आदेश पर एएसआई फतेह सिंह के खिलाफ थाना सेक्टर-29 रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

कॉल रिकॉर्डिंग ने किया खेल
जांच के दौरान फूल कुमार ने एएसआई को फोन कर इस बाबत पूछा तो उसने कहा, आपको कोई कुछ कहे तो मेरा नाम ले देना. एएसआई द्वारा टायर चोरी किए जाने की बात कबूल करने वाली बात फूल कुमार ने रिकॉर्ड कर ली. कॉल रिकॉर्डिंग उच्चाधिकारियों के पास पहुंची तो ASI को जेल जाना पड़ा.

 

Latest News

छत्तीसगढ़ मानसून सत्र 2025: विपक्ष के हंगामे पर CM साय का जवाब, बिजली बिल जारी रहेगी सब्सिडी, उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा भार

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) । राज्य में साइबर ठगी गंभीर समस्या बन गई है। बुधवार को मानसून सत्र के...

More Articles Like This