Chhattisgarh Budget 2022: गोबर से बने सूटकेट में छत्तीसगढ़ का बजट लेकर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

Must Read

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है.


रायपुर | छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है. 9 मार्च को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्तमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे.  इस बजट में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
गोबर का ब्रिफकेस लेकर पहुंचे सीएम
बता दें कि गोबर से बना सूटकेस लेकर CM भूपेश बघेल विधानसभा पहुंचे है. कुछ देर बाद वे छत्तीसगढ़ सरकार का सत्र 2022-23 का बजट पेश करेंगे. बजट बॉक्स में  ‘गोमय वसते लक्ष्मी’ लिखा है.

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This