Chhath Puja 2022: आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रती महिलाएं, पर्व को लेकर खासा उत्साह

Must Read

By Mukesh Pandey
Published: October 30 2022, 14: 42 [IST]

कोरबा | कोरबा जिले में छठ महापर्व का उत्साह देखने योग्य है। हर तरफ लोग छठ की खरीददारी करते नजर आ रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक आज प्रायः सभी लोग छठ के रंग में रंगे हुए हैं। लोगों में भक्ति का अनूठा उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी जगहों पर घाट, बाजार सजे हुए हैं। आज महिलाएं निर्जल व्रत रहेंगी एवं शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। सोमवार को उदयकालीन सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रत की पूर्णाहुति होगी।
जिले के सभी घाट सजकर तैयार हैं। नदी घाटों पर सफाई के साथ प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की गयी है।
आमजन देर रात से ही छठ की तैयारी में जुटे हैं। कोसी भरने वालों ने खास तैयारी की है।

ज्योतिषाचार्य अमित कुमार ने बताया कि रविवार को वेदी पर जाकर छठ माता की पूजा करने के पश्चात लौट आएं। फिर दोपहर बाद घाट पर वेदी के पास जाएं। पूजन सामग्री वेदी पर चढ़ाएं व दीप जलाएं।
अस्ताचलगामी सूर्य को दीप दिखाकर प्रसाद अर्पित करें, दूध व जल चढ़ाएं तथा जल में दीप प्रवाहित करें।
सोमवार को भोर से पहले स्वजन के साथ निकल जाएं और घाट पर पहुंचकर पानी किनारे खड़ा होकर सूर्य के उदय होने के पश्चात दीप चढ़ाकर जल में प्रवाहित करें। अंजलि से जल अर्पित करें। दूध चढ़ाए और प्रसाद अर्पित करें। स्वयं भी प्रसाद अपने आंचल में लें और आंचल का प्रसाद किसी को न दें। प्रसाद वितरण करें, घर आकर हवन करें और काली मिर्च तथा शरबत से व्रत तोड़ें।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This