by, Sarthak Duniya News, Raipur
रायपुर | आज से अस्तित्व में आ रहे दो जिलों के लिए राज्य सरकार ने एसपी की तैनाती कर दी है। अब तक ओएसडी बनकर नये जिले की कमान संभाल रहे टीआर कोशिमा को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं एमआर अहीरे सक्ती जिले के पुलिस कप्तान होंगे।











