Bhopal: कर्ज से परेशान दंपत्ति ने बच्चों सहित लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बताई आखिरी ख्वाहिश

Must Read

भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामूहिक खुदकुशी का केस सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों ने सुसाइड कर लिया है. मरने वालों में 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली. परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है.
यह मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है. एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस के मुताबिक मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलते उसने लोन लिया था. इस लोन का भुगतान वह समय पर नहीं कर पाया, जिसके कारण उसपर कर्जा बढ़ता चला गया और उसने यह जानलेवा कदम उठा लिया. सभी शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
        सुसाइड नोट में बताई आखिरी ख्वाहिश           पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पोलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मौत की वजह कर्ज बताई गई है। सुसाइड नोट में लिखा कि, मेरे परिवार को माफ कर दें। मैं मजबूर हूं। शायद हमारे जाने के बाद सब अच्छा हो जाएगा। मेरा सभी से यही निवेदन है कि हमारे जाने के बाद मेरे परिवारवालों को लोन के लिए परेशान न किया जाए। न ही किसी रिलेटिव, या कलीग को परेशान किया जाए। मैं सभी से माफी से माफी मांगता हूं। हमें माफ कर दें। हमारा साथ बस यहीं तक था। हमारी दूसरी इच्छा है कि, हमारा सामूहिक दाह संस्कार करें। पोस्टमॉर्टम न किया जाए, ताकि हम चारों साथ रहें।

Latest News

ओडिशा में वेदांता के 3 एमटीपीए एल्युमीनियम स्मेल्टर प्लांट से 2 लाख नौकरियां पैदा होंगी

by, रश्मि रंजन, नई दिल्ली  खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने ओडिशा के ढेंकनाल में 30 लाख टन प्रति...

More Articles Like This