एनटीपीसी कोरबा ने क्रेडा द्वारा आयोजित कार्यशाला में लिया भाग, ऊर्जा दक्षता के प्रयासों की हुई सराहना

Must Read


कोरबा, (जमनीपाली) |
एनटीपीसी कोरबा ने हाल ही में क्रेडा (छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास संघ) द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित एक कार्यशाला में भाग लिया. कार्यशाला का आयोजन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के सहयोग से किया गया. एनटीपीसी कोरबा की टीम ने पीएटी चक्र 1 और 2 के दौरान एनटीपीसी कोरबा में आयोजित ऊर्जा संरक्षण गतिविधियों पर अपनी एक प्रस्तुति दी.

यह प्रस्तुति एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक (ऐश हैंडलिंग) एन के अंसारी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय टीम द्वारा दी गई. टीम के सदस्य शुक्ला दास, अपर महाप्रबंधक (संचालन), वामशी कृष्णा के (ईईएमजी) और मोहित गुप्ता प्रबंधक (संचालन) रहे.

ऊर्जा संरक्षण गतिविधियों के लिए एनटीपीसी कोरबा द्वारा किए गए प्रयासों और कार्यशाला के प्रतिभागियों की क्रेडा ने सराहना की. क्रेडा टीम द्वारा छत्तीसगढ़ में विभिन्न उद्योगों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों और अब तक की उपलब्धियों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया.

 

Latest News

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा, निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल...

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा,...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने...

More Articles Like This