राजस्व मंत्री का स्वास्थ्य बिगड़ा, एनकेएच में हाल जानने पहुंचे विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपचार के बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का स्वास्थ्य रविवार की रात को अचानक खराब हो गया। उन्हें आवश्यक उपचार लाभ के लिए तत्काल न्यू कोरबा हास्पिटल ले जाया गया, जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उनका त्वरित उपचार प्रारंभ हुआ।
इधर, कोरबा जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, वे राजस्व मंत्री का हाल जानने के लिए तत्काल एनकेएच पहुंचे। इस संबंध में उन्होंने चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी भी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। चिकित्सकों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि राजस्व मंत्री की हालत में सुधार है।

राजस्व मंत्री की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद उनके समर्थकों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी रहा। बहरहाल, राजस्व मंत्री को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, वे स्वस्थ है।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This