यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला ईकाई सदस्यों ने ग्राम बेला के निकट किया बीजारोपण

Must Read

कोरबा | यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा इकाई, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा बेला गांव  के पास काकरझुंझा स्टॉप डैम के पास  बीज रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न फलों के बीजों को रेत, मिट्टी, गोबर और कृमि खाद के मिश्रण से सीड बम बनाया गया। उसे पूरी तरह सूखने के बाद पॉलिथीन में रखकर सुरक्षित किया गया।

रविवार की सुबह यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा इकाई के सदस्यों ने वन क्षेत्र के करीब जाकर बेला के पास स्थित स्टॉप डैम के गीले क्षेत्रों में लगभग 350 बीज बम भी फेंके। इस प्रक्रिया के बाद कुछ दिनों में ही बीज अपने आप अंकुरित हो जाएगा।
इस दौरान क्षेत्र में फलदार, आयुर्वेदिक और फूलदार पौधों के बीजों सहित छायादार पौधों के बीजों का रोपण सीड बम के माध्यम से किया गया। इस कार्य को प्रतिवर्ष सफलीभूत किए जाने की सहमति बनाई गई है।
आज के इस कार्यक्रम में डीबी सुब्बा इकाई के कोषाध्यक्ष,  इकाई सचिव ,पर्यावरण संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ के चेयरमैन शैलेन्द्र नामदेव, श्याम केवट वरिष्ठ सदस्य और संदीप सेठ  राज्य चेयरमैन सम्मिलित हुये।  इस दौरान बेला गांव के  लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This