बघेलों के नाम पर कलंक है अमित बघेल, साधुओं का सम्मान हमारा धर्म है: भूपेश बघेल

Must Read

मुख्यमंत्री की संवेदनशील भावनाओं का सकल जैन समाज ने किया स्वागत 

रायपुर | मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कोंडागाँव प्रवास के दौरान जैन समान का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे सर्किट हाउस में शुक्रवार रात्रि 10.30 बजे मिला और अमित बघेल के ख़िलाफ़ कार्यवाही का अनुरोध किया। इस पर श्री बघेल ने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज हो चुकी है और पूरी घटना मेरी जानकारी में है, जिसपर कठोर कार्यवाही होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी समाज और उनके सन्तों के विरुद्ध कुछ भी बोलने का अधिकार किसी को भी नहीं है। हम सभी साधु संतों का आदर करते हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।
इस मामले में त्वरित कार्रवाई को लेकर सकल जैन समाज, भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति, जैन संवेदना ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री श्री बघेल की भावनाओं का स्वागत किया है । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर एवं विजय चोपड़ा ने कहा कि जैन समाज को विश्वास है कि श्री भूपेश बघेल की सरकार  वैमनस्यता फैलाने वाले तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करेगी तथा ऐसे संगठनों को पनपने नही देगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाई चारे की जो मिसाल कायम है वह उसे कायम रखने के साथ उसका संरक्षण व संवर्धन करने का भी सराहनीय क़दम उठायेगी। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि जैन साधु साध्वियों के प्रति सरकार सम्मान का भाव रखती है। सकल जैन समाज मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This