कलेक्टर श्रीमती रानु साहू की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम से अभियान का हुआ समापन
कलेक्टर श्रीमती रानु साहू की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम से अभियान का हुआ समापन
कार्यक्रम के औपचारिक भाग के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। सर्वप्रथम स्वागत गीत प्रस्तुत कर बालिकाओं ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात गणेश वंदना से बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मंगल शुरुआत की।
इस कड़ी में, बालिकाओं ने बालिका सशक्तिकरण के प्रसंग में विभिन्न गीत गाए। कार्यक्रम में भारत की संस्कृति को प्रमुखता से दिखाने के लिए देश के 6 राज्यों के लोक नृत्य भी प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन बालिका सशक्तिकरण अभियान से जुड़ी बालिकाओं कुमारी यामिनी डडसेना एवं कुमारी रोशनी द्वारा किया गया।