बीच सड़क पर भिड़ीं नामी स्कूल की लड़कियां, एक-दूसरे को पटक कर मारा, खींचे बाल और चले लात-घूंसे

Must Read

बेंगलुरु, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | सोशल मीडिया पर भी अब इस मारपीट के वीडियोज को शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु के मशहूर बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के बीच यह मारपीट हुई है. छात्राओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते लड़कियों के दोनों पक्ष बीच सड़क पर भिड़ गए. इस दौरान स्कूली यूनिफॉर्म में छात्राएं एक-दूसरे के बाल खींचते और हिंसक रूप से मारपीट करती नजर आईं. हालांकि, घटना कब हुई यह अभी पता नहीं चल पाया है. लड़ाई का कारण भी आधिकारिक तौर पर ज्ञात नहीं है.

वायरल वीडियो में लड़कियों को एक दूसरे को थप्पड़ मारते और एक दूसरे के बाल खींचते हुए देखा जा सकता है. एक लड़की को डंडा निकालते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं, इस लड़ाई में शामिल एक लड़की को जमीन पर पटक-पटक कर मारा-पीटा गया. मौके पर कुछ लड़के भी मौजूद थे. 

जैसा कि वायरल क्लिप से साफ है कि छात्राओं के गुटों के बीच लड़ाई काफी देर तक जारी रही. उनके बीच मची चीख-पुकार भी वीडियो में सुनी जा सकती है. कुछ छात्रों और राहगीरों ने भी मारपीट पर उतारू लड़कियों को अलग-थलग करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वे नहीं मानीं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धक्का मुक्की के चलते एक लड़की को कुछ चोट लग जाती है. 

इस मामले में स्कूल के मैनेजमेंट ने न तो लड़ाई में हस्तक्षेप किया और न ही कोई बयान जारी किया. सोशल मीडिया साइट्स पर भी छात्राओं की इस लड़ाई को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है और लोग तरह तरह के कैप्शन्स के साथ घटना के वीडियो शेयर कर रहे हैं.

कथित तौर पर इस लड़ाई में शामिल एक छात्रा के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की ने लिखा है कि रचना नाम की फ्रेंड ने उसे बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल आकर एक लड़की को पीटने के लिए कहा था, क्योंकि रचना को उसके साथ कुछ परेशानी थी.

 

Latest News

चंदेल बने राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच का छत्तीसगढ़ प्रदेश चेयरमेन, विपेन्द्र कुमार बने छत्तीसगढ़ (शहरी) प्रभारी

कोरबा। कुछ दिन पूर्व धनबाद में हुए राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच के राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ...

More Articles Like This