कोरबा मेडिकल कॉलेज बिसाहू दास महंत के नाम, शासन ने जारी किया आदेश

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा

छत्तीसगढ़ के जन नेता और पृथक राज्य व बांगो बांध के स्वप्नदृष्टा फ्रीडम फाइटर पूर्व मंत्री स्व. बिसाहूदास महंत के नाम पर कोरबा मेडिकल कॉलेज किए जाने की घोषणा को अमल में लाया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर दिया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा का नामकरण स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा किया गया है।

यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने जारी किया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा प्रवास के दौरान आयोजित एक आमसभा में कोरबा मेडिकल कॉलेज का नाम स्वर्गीय बिसाहूदास के नाम पर करने की घोषणा की थी। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर, वर्तमान विधायक पुरुषोत्तम कंवर, तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला सिंह कंवर सहित जनप्रतिनिधियों ने यह आग्रह मुख्यमंत्री से किया था।
आदेश जारी होने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This