एनटीपीसी में सीएसआर के अंतर्गत ब्यूटीशियन प्रशिक्षण

Must Read

कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) | एनटीपीसी कोरबा ने अपने सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए युवतियों के लिए ब्यूटीशियन प्रशिक्षण आरंभ किया है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवतियों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनटीपीसी सीएसआर एवं अंबुजा सीमेंट फ़ाउंडेशन की साझेदारी से शुरू की गयी है। यह प्रशिक्षण परियोजना प्रभावित गावों की युवतियों को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सहायक हेयर ड्रेसर और स्टाइलिस्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मैत्री महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमति निवेदिता बसु ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल 20 युवतियों को चयनित किया गया है। यह प्रशिक्षण 3 महीने तक चलेगा।
उद्घाटन के अवसर पर मैत्री महिला समिति की वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सदस्याओं के अलावा मिथुन पालीवाल (क्लस्टर समन्वयक, एसीएफ), परियोजना अधिकारी-कृषि एवं एनटीपीसी कोरबा सीएसआर व एसीएफ के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This