ट्रेड यूनियनों के संयुक्त धरना प्रदर्शन आंदोलन से बालको संयंत्र का उत्पादन व उत्पादकता हुआ प्रभावित

Must Read


मालवाहक वाहनों को भी अंदर जाने से रोका गया, मटेरियल गेट के समक्ष लगी लंबी कतार

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा | 29 मार्च 2022

बालकोनगर | विभिन्न ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर देश भर में दो दिनों से चल रहे राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन आंदोलन का असर जिले में स्थापित लगभग सभी उद्योगों पर पड़ा है। इस आंदोलन से उत्पादन और उत्पादकता बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कमोवेश इस स्थिति का असर बालको संयंत्र पर भी पड़ा है। बालको के ट्रेड यूनियनों द्वारा बालको के मटेरियल गेट के समक्ष संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। दो दिनों तक चले इस प्रदर्शन के कारण संयंत्र के अंदर जाने वाले वाले भारी मालवाहक भी प्रभावित रहे। इसके चलते संयंत्र के उत्पादन और उत्पादकता को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।
इन सबके बावजूद सबसे अच्छी बात यह रही कि इस आंदोलन के दौरान संयंत्र के भीतर मौजूद कुल श्रम शक्ति का एक तिहाई हिस्सा विगत दो दिनों से संयंत्र के उत्पादन को बरकरार रखते हुए बराबर अपना सहयोग देता रहा। धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों से प्रबंधन स्तर पर इस बाबत यह प्रयास भी किया गया कि आंदोलनकारी संयंत्र के भीतर जाने वाले मालवाहक वाहनों को अवरूद्ध न करें लेकिन इसे अनसुना कर आंदोलनकारी इससे लगातार अनभिज्ञ बने रहे। इस स्थिति के चलते मटेरियल गेट के समक्ष अब भी मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। बहरहाल, इस आंदोलन से बालको संयंत्र को आर्थिक रूप से काफी क्षति पहुंची है।

 

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This