एनटीपीसी कोरबा ने हर्षोल्लास से मनाया 51वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

Must Read

सार्थक दुनिया, कोरबा | 05 मार्च 2022

कोरबा | एनटीपीसी कोरबा में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत के साथ हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का कार्यक्रम, समारोह के मुख्य अतिथि एनटीपीसी कोरबा के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री पी राम प्रसाद के आतिथ्य में हुआ। सुरक्षा दिवस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा कोरबा के उप निदेशक विजय कुमार सोनी भी उपस्थित थे।आयोजित इस कार्यक्रम में एनटीपीसी कोरबा के भानु सामंता (महाप्रबंधक – राखड़ प्रबंधन), एलआर मोहंती (महाप्रबंधक – प्रचालन), मधु एस (महाप्रबंधक – अनुरक्षण), अमित मुखर्जी (महाप्रबंधक – सीएंडएम), अंबर कुमार (महाप्रबंधक – राखड़ प्रबंधन), विभागाध्यक्ष गण, सुरक्षा समिति के सदस्य, कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, सीआईएसएफ कोरबा के अधिकारियों सहित एनटीपीसी परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।

आपको बता दें कि सुरक्षा दिवस नेशनल सेफ्टी काउंसिल ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 04 मार्च को मनाया जाता है। औद्योगिक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा के क्षेत्र में लोगों में व्यापक जागरूकता फैलाने में इस आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पी राम प्रसाद ने उपस्थितों को सुरक्षा शपथ दिलाई एवं सभा को संबोधित कर सुरक्षा के महत्व को चिन्हंकित करते हुए कहा कि सुरक्षा एनटीपीसी की सर्वोच प्राथमिकता है एवं एनटीपीसी कोरबा हर सुरक्षा अधिनियम का समुचित तरीके से पालन करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रतिभागियों को सुरक्षित रूप से काम करने और एनटीपीसी की कार्य प्रणाली को सुरक्षित बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सोनी, उप निदेशक, औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा- कोरबा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को सुरक्षा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाते हुए सुरक्षा की भावना को अवचेतन में ले आना चाहिए। हमें अपने कर्मचारियों को सुरक्षा के पैमानों को लेकर सशक्त बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ प्रयास करना चाहिए।

सुरक्षा दिवस के अवसर पर सुरक्षा शपथ ग्रहण करने के पश्चात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This