यूक्रेन में फंसे मस्तूरी के दो छात्र, विधायक ने वापसी का दिलाया भरोसा, डा. बाँधी ने स्वजन से मुलाकात कर कहा- नहीं होगी कोई दिक्कत

Must Read

सार्थक दुनिया, बिलासपुर | 04 मार्च 2022 9:53 AM IST

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवरीखुर्दवेद परसदा के दो छात्र यूक्रेन में अब भी फंसे हुए हैं। बच्चों की कुशलता जानने के लिए विधायक डा. बांधी स्वजनों के घर पहुंचे व उनसे मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन गंगा के बारे में बताया व बच्चों की सकुशल स्वदेश वापसी का भरोसा भी दिलाया है।

विधायक डा. बांधी देवरीखुर्द पहुंचे और मनोज गौरव के पिता चक्रेश कुमार और उनकी मां से मुलाकात की। इसके बाद वेद परसदा के लिए रवाना हुए। वेद परसदा में आदर्श निर्णेजक के घर पहुंचकर उनके दादा और दादी से भेंट की। इस दौरान उनके दादा ने बताया कि उनका पोता वर्तमान में रोमानिया बार्डर पर पहुंच गया है। मस्तूरी विधायक ने पौत्र आदर्श की जल्द सकुशल घर वापसी का भरोसा दिलाया। विधायक डा. बांधी ने उनके स्वजनों को आश्वस्त किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार भारतीय बच्चों के स्वदेश वापसी के लिए पूरी तरह संकल्पित है।
 विधायक डा. बांधी ने कहा कि बच्चों का लगातार उत्साहवर्धन करते रहें, ताकि वे ज्यादा परेशान न हों। विधायक ने स्वजनों से छात्र मनोज गौरव व आदर्श निर्णेजक का मोबाइल नंबर लिया, ताकि उनसे संपर्क स्थापित कर उनकी स्थिति की सही जानकारी ले सकें। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य जुगल किशोर झा, मस्तूरी मंडल अध्यक्ष विजय अंचल, जनपद पंचायत मस्तूरी के विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, महामंत्री पवन श्रीवास, इंद्रजीत चौधरी, नरसिंग पटेल , दुर्गेश देवांगन, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सेंड, समाजसेवी संतोष प्रसाद एवं संगीता सरकार आदि उपस्थित रहे।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This