Russia-Ukraine War: युद्धग्रस्त यूक्रेन से अब तक 69 बच्चे लौटे छत्तीसगढ़

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, रायपुर |
Thursday, 03 Mar 2022 10:28 PM (IST)

रायपुर (छत्तीसगढ़ राज्य ब्यूरो) || युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के 30 छात्र आज गुरुवार को नई दिल्ली लौट आए हैं. अब तक प्रदेश के 69 छात्रों की यूक्रेन से सकुशल वापसी हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यूक्रेन से वापस आने वाले छत्‍तीसगढ़ प्रदेश के छात्रों के लिए नई दिल्ली में सभी व्यवस्था बनाई गई है. इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से दिल्ली से उनके गृहनगर जाने के लिए सुविधाएं भी दी जा रही हैं.

नई दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय के अनुसार गुरुवार को यूक्रेन से नई दिल्ली पहुंचे छात्रों में दल्लीराजहरा के हेमंत कुमार साहू, महासमुंद के कमलेश साहू, आकाश तिवारी, रायगढ़ के ओमप्रकाश पटेल, समीर कुमार भोई, अभिषेक सिंह शामिल हैं. इनके साथ रायपुर के अफसार अंसारी, अमल पिल्लई, आद्यशा मोहंती, बोइदी आयुश्री, साक्षी अग्रवाल, जगदीश साहू, भुवन रायकवार, अपूर्वा वर्मा, अभिजीत वानी, राजनांदगांव की ऋषिका घोष व संजना श्रीवास्तव भी लौट आई हैं।
दुर्ग के दिव्यांश दुबे, चिरमिरी के संदीप कुमार डेविड, अभिषेक कुमार पटेल, प्रांजल तिवारी, अंबिकापुर के शिवम सिंह, बिलासपुर की रिया अदिति, जांजगीर के चंद्र प्रकाश राठौर, तुषार गिरी गोस्वामी, शुभम कुमार, निहारिका गवेल, धर्मजयगढ़ की शिफा खुर्शीद, कोरबा के अयान चक्रवर्ती भी गुरुवार को नई दिल्ली से सकुशल वापस लौटे हैं.

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This