बदले गए प्रभार: कोरबा जिले में 4 निरीक्षकों की नई पदस्थापना, निरीक्षक विजय चेलक को बालकोनगर और विवेक शर्मा को दर्री थाना का प्रभार

Must Read

• बालको थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा को एकल आदेश जारी कर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में किया गया संलग्न

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा | फरवरी 2, 2022

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने एक आदेश जारी कर जिले के विभिन्न थाना में पदस्थ रहे 4 निरीक्षकों का तबादला कर नवीन पदस्थापना दी है। जारी आदेश के मुताबिक अब तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत रहे निरीक्षक विवेक शर्मा को दर्री थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक को बालकोनगर थाना प्रभारी एवं बांकी मोंगरा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े को बतौर उरगा थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है। इसी तरह दर्री थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे बांकी मोंगरा थाना के नये प्रभारी होंगे।

गौरतलब है कि बालको थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा को कुछ दिनों पूर्व एकल आदेश जारी कर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में संलग्न किया गया है। इसी तारतम्य में बालकोनगर थाना में रिक्त हुए प्रभारी पद की पूर्ति करने के साथ उपर प्रदर्शित थानों के प्रभारी बदले गए हैं।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This