चोरी का सरिया-एंगल बेचने की फिराक में घूम रहे संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा, आरोपी के कब्जे से पिकअप वाहन सहित लोड 1 टन लोहे का सरिया किया जब्त

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़
बालकोनगर, फरवरी 12, 2022 1:32 PM IST

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | पिकअप वाहन में लोड लगभग एक टन लोहे के सरिया को बाज़ार में खपाने की नियत से ग्राहक की तलाश में घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति की मुखबिर से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने घेराबंदी कर उसे अपनी दबिश में लेते हुए पिकअप वाहन समेत सरिया को जब्त कर लिया है। इस दौरान पूछताछ करने और वाहन में लोड सरिया का बिल दिखाने के नाम पर उसने पुलिस टीम को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने 9 फरवरी की दरमियानी रात हर्षिता ट्रेडर्स, सक्ती से चोरी किए गए इस कृत्य को करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसके क़ब्जे से पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीडी 7554 सहित उसमें लोड तक़रीबन 01 टन लोहे के सरिया- एंगल को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से सक्ती से चोरी किए गए सरिया चोरी के इस मामले में प्राप्त दिशा-निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में आरोपी गेंदलाल उर्फ़ मुकेश उर्फ़ सत्या महरा उम्र 21 वर्ष ग्राम सेमरिया चौक थाना कोतमा जिला- अनुपपुर (मध्यप्रदेश) हाल मुकाम रजगामार, चौकी रजगामार, थाना – बालकोनगर, जिला- कोरबा के विरुद्ध धारा 41(1-4) /347 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
उक्त चोरी के संबंध में थाना सक्ती से संपर्क स्थापित कर सूचना दे दी गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने उस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस कर्मियों सउनि आजूराम खुशराम व आरक्षक अनिल साहू, शत्रुहन बंजारे व संजीव सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद इनाम देने की घोषणा की है।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This