कोरबा के पावर हाउस रोड स्थित ज्वेलर्स दुकान में लूट की नीयत से घुसे युवकों ने व्यापारी के सिर पर हथौड़े से किया हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती, अपराधियों की तलाश में पुलिस

Must Read

सार्थक दुनिया, कोरबा
Monday, 22 November 2021, 7:43 PM IST

कोरबा | शहर के अति व्यस्ततम इलाके पावर हाउस रोड स्थित सराफा व्यवसायी की दुकान में लूट की नीयत से घुसे दो युवकों ने संचालक के सिर पर हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पड़ोसी दुकानदारों की मदद से रक्तरंजित सराफा व्यवसायी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना आज कोतवाली थाना क्षेत्र में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के आसपास की है। अपने इस प्रयास में लूटेरों ने सराफा दुकान से कितने आभूषणों पर हाथ साफ किया है यह अभी जांच का विषय है। बहरहाल, इस घटना ने शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में दिनदहाड़े घटित हुई लूट की इस गंभीर घटना ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर लूट की इस घटना में शामिल अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इधर, घायल सराफा व्यवसायी को पड़ोसी दुकानदारों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This