थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत गेवराबस्ती चौक व सर्वमंगला चौक में एसपी भोजराम पटेल द्वारा अस्थायी पुलिस सहायता केन्द्र का किया गया उद्घाटन, क्षेत्र के रहवासियों ने बताया अनुकरणीय कदम

Must Read

सार्थक दुनिया, कोरबा
By Correspondent, 18 November 2021, 10:01 PM

कुसमुंडा (कोरबा) | जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्रांतर्गत गेवरा बस्ती चौक एवं सर्वमंगला चौक में आयोजित एक विशिष्ट कार्यक्रम में जन सामान्य की उपस्थिति में जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में क्षेत्र में ‘विजिवल पुलिसिंग’ के तहत आमजनों की सहायता हेतु अस्थायी पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जन-मानस को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि मौजूदा समय और स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के नागरिकों द्वारा क्षेत्र में अस्थायी पुलिस सहायता केन्द्र की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इसकी मौजूदगी से क्षेत्र के नागरिकों सहित आम जनता को जहां राहत की अनुभूति होगी वहीं अपराधिक गतिविधियां की रोकथाम में भी मदद
मिलेगी।
श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन आदर्श वाक्य ‘विश्वास, विकास और सुरक्षा’ के आधार पर हमारी कोरबा पुलिस पहले से ही उल्लेखनीय कार्य करते आ रही है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को यह भी समझाइश दी कि किसी भी असमंजस और भ्रम से दूर रहते हुए हम इस तरह से कार्य निष्पादित करें कि जनता का विश्वास हमेशा उनके प्रति बना रहे।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह, निरीक्षक थाना प्रभारी कुसमुण्डा लीलाधर राठौर, सूबेदार भुवनेश्वर कश्यप तथा थाना कुसमुण्डा के पुलिस कर्मियों सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, प्रबुद्ध जन-मानस और आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This