सार्वजनिक जगहों पर चिलमबाजी करना पड़ा महंगा नशेड़ियों को पुलिस ने पकड़कर घुमाया शहर

Must Read

By REPORTER, SARTHAK DUNIA NEWS, KANKER 16 November 2021

कांकेर थाना पुलिस ने चिलमबाज नशेड़ियों को पकड़कर देर रात शहर में घुमाया ताकि उनके परिजन और उनके दोस्त उनके कारनामों को अपनी आंखों से देख सकें.

कांकेर | कांकेर शहर में सार्वजनिक जगहों पर गांजा, नशीली दवाई और शराब पीना आम बात हो गई है. पुलिस पिछले तीन माह से इस बात को लेकर लोगों को लगातार समझाइश दे रही है कि वह नशेड़ियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी, बावजूद इसके इस पर अंकुश नहीं लग सका।
कांकेर थाना पुलिस ने चिलमबाज नशेड़ियों को पकड़कर देर रात शहर में घुमाया ताकि उनके परिजन और उनके दोस्त उनके कारनामों से प्रत्यक्षतः रूबरू हो सकें.
पुलिस को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि सार्वजनिक जगहों पर बैठे असमाजिक तत्व नशा कर हुल्लड़ मचाते हैं जिससे आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं. कोतवाली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गश्त बढ़ाई और सार्वजनिक स्थल पर नशा करते पाए जाने पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर शहर भर में घुमाया.

 

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This