कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ |
बालको नगर, कोरबा | पुलिस विभाग की अतिव्यस्त और जवाबदेही वाली नौकरी में रहते हुए सामाजिक कार्य और समाजसेवा के लिए समय निकालना यूं तो बेहद मुश्किल होता है लेकिन बालकोनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा ने अपने कर्तव्य बल के आधार पर इस ‘कथ्य’ को पूरी तरह से मिथ्या साबित कर दिखाया है।
श्री मिश्रा अपने स्वभाव और सामाजिक सेवा कार्य के लिए अपने विभागीय अधिकारियों, कर्मियों, पत्रकारों एवं नागरिकों के बीच लोकप्रिय रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने दीपावली पर्व पर दर्री क्षेत्र स्थित बालक बालगृह में सपरिवार पहुंचकर अपने घर से दूर रह रहे बच्चों के साथ दीपावली के त्योहार को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। उन्होंने इस दौरान बच्चों को मिठाई एवं फटाके भी बांटे। उनके इस आत्मीय व्यवहार से बच्चों के चेहरे मुस्कान से खिल उठे।
इस दौरान चर्चा करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि उन्हें दर्री स्थित बालक बालगृह से शुरूआती दिनों से ही लगाव रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उनका जब कभी भी मन करता है वे यहां पहुंच ही जाते हैं। यहां अनेकों बार आने से यहां के बच्चे भी न केवल उन्हें भली-भांति जानने लगे हैं बल्कि वे अपने पारिवारिक सदस्य की तरह बात भी करते हैं। उन्हें अच्छा लगता है। बच्चों से मुलाकात का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
दीपावली मिलन के अवसर पर श्री मिश्रा के साथ उनकी पत्नी ममता मिश्रा, पिता शशिनाथ मिश्रा एवं बच्चों सहित बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र प्रसाद एवं बालक बालगृह के अधीक्षक सत्यप्रकाश जायसवाल उपस्थित थे।









