दीवाली की सुबह दुःखद भरी खबर, खैरागढ़ विधायक देवव्रत के निधन पर स्पीकर और कोरबा सांसद की गहरी संवेदना

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़ |

रायपुर | खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह का हार्ट अटैक से आज देर रात निधन हो गया। छतीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने देवव्रत सिंह के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में कम उम्र में ही अपनी अलग पहचान बनाने वाले खैरागढ़ सियासत के युवा तुर्क देवव्रत सिंह 1995 से अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ के विधानसभा में खैरागढ़ विधानसभा सीट से चार बार विधायक निर्वाचित हुए। इसके अलावा वे 14 वीं लोकसभा में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट से सांसद भी निर्वाचित हुए। साथ ही वे भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष सहित युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के साथ अनेक भूमिकाओं में रह कर जनसेवा करते रहे है।
डॉ. महंत ने कहा कि देवव्रत सिंह के निधन ने बेहद दुखी और विचलित कर दिया है इस शोक की घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ है ।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This