Indian Railways का बड़ा फैसला! कई एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में बदला, आपकी भी है टिकट तो यहां देखें लिस्ट

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़ डेस्क | नई दिल्ली

रेलवे की तरफ से पहले से चल रहीं एक्सप्रेस ट्रेनों को ही सुपरफास्ट की श्रेणी में डाला गया है. इसके साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने अक्टूबर महीने से कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने का ऐलान किया है.


नई दिल्ली | रेल से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने त्योहार से पहले कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में बदल दिया है. आपको बता दें कि सुपरफास्ट बनते ही इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी और स्टॉपेज भी कम हो जाएगा.

रेलवे साउथ सेंट्रल जोन ने यह बड़ा कदम इसलिए उठाया है क्योंकि त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. आपको बता दें इसके तहत पहले से चल रहीं एक्सप्रेस ट्रेनों को ही सुपरफास्ट की श्रेणी में डाला गया है. त्योहारी सीजन के चलते साउथ सेंट्रल रेलवे ने अक्टूबर महीने से कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने का ऐलान किया है.

इस श्रेणी में 673 ट्रेनें शामिल
पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाए जाने के बाद इस श्रेणी में 673 ट्रेनें शामिल हो गई हैं जिनकी गति पहले की तुलना में बढ़ाई जा रही है. यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने यह कदम उठाया है. अब पहले की तुलना में रेल यात्री कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. अभी इस जोन में 872 ट्रेनों का संचालन हो रहा है जिनकी श्रेणी बदले जाने के बाद 673 गाड़ियों की स्पीड बढ़ जाएगी.

यहां मिलेगी पूरी जानकारी
इन एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदले ट्रेनों की टाइमिंग और स्टॉपेज आदि की सूचना कस्टमर केयर नंबर पर या IRCTC के पोर्टल www.irctc.co.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा यात्री ट्रेनों से जुड़ी सूचना नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) पर पा सकते हैं. यात्री चाहें तो स्टेशन मैनेजर या अपने रेलवे स्टेशन के काउंटर पर भी ट्रेनों के समय के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

 

Latest News

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में...

More Articles Like This