जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारी एमन साहू सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने किया इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित

Must Read

लक्की गहलोत की रिपोर्ट


रायपुर/जगदलपुर | प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जगदलपुर के कोतवाली पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में डीजीपी डीएम अवस्थी ने छत्तीसगढ़ पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत किए जाने के संबंध में एक आदेश जारी किया था।

इसी कड़ी में जगदलपुर सिटी कोतवाली को वर्ष 2020 में 1 करोड़ से अधिक राशि के एटीएम फ्राड एवं वर्ष 2021 में लालबाग स्थित घर-संसार नामक प्रतिष्ठान एवं मकान में चोरी करने के मामले में अंतरराज्यीय स्तर के बड़े चोरों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू और उप निरीक्षक अमित सिदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुरस्कार पाने वाल अन्य पुलिस अधिकारी- कर्मियों में उप निरीक्षक होरीलाल नाविक, बीपी जोशी, प्रधान आरक्षक विवेक प्रकाश कोशले, जगदीश ध्रुव, त्रिपुरारी राय, आरक्षक बबलू ठाकुर, प्रकाश नायक, रवि सिदार, मौसम गुप्ता, गौतम सिन्हा वीरेन्द्र पांडेय और दीपक कुमार शामिल हैं।


Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This