कोरबा जिले की नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने किया पदभार ग्रहण, 2010 बैच की आईएएस अधिकारी होंगी कोरबा की 15 वीं कलेक्टर

Must Read

कोरबा | जिले की नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज यहां जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया. जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंपा. इस मौके पर उपस्थित सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा, संयुक्त कलेक्टर आशीष देवांगन, एसडीएम सुनील नायक, डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों ने उनका हार्दिक स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती रानू साहू ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली.


आपको बता दें कि जिले की नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छोटे से गांव पांडुका की मूल निवासी हैं. 2010 बैच की आईएएस श्रीमती रानू साहू इससे पहले एसडीएम सारंगढ़, सीईओ जिला पंचायत कोरिया, नगर निगम आयुक्त बिलासपुर, एडीएम अंबिकापुर, डायरेक्टर हेल्थ, कलेक्टर कांकेर, कलेक्टर बालोद, आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के पदों पर कार्यरत रही हैं.

अपनी तेजतर्रार छवि के लिए पहचानी जाने वाली आईएएस रानू साहू 2005 में आईपीएस बनने के बाद कोरबा डीएसपी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This