ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालको के नेतृत्व में मोदी सरकार के सात वर्षों के कार्यकाल में निरंतर बढ़ती महंगाई के विरोध में नारेबाजी के साथ किया गया ज़ोरदार प्रदर्शन

Must Read


बालकोनगर | मोदी सरकार के कार्यकाल में पिछले सात वर्षों के दौरान देश में निरंतर बढ़ती रही महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालको के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार विरोधी तख्तियों के साथ ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया।


प्रर्दशन के दौरान हाथ में लिए गए तख्तियों में महंगाई विरोधी नारों के साथ विभिन्न मुद्दों को साफ़ तौर पर उल्लेखित किया गया था। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालको के पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने उद्बोधन में मोदी सरकार को महंगाई के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार बताया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2014 में जिन्हें महंगाई डॉयन लगती थी, क्या आज की भयावह महंगाई के दौर में उन्हें उस बाबत ज़रा सा भी शर्म महसूस नहीं होता।

प्रर्दशन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालको के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एफ.डी.मानिकपुरी, इंटक महासचिव जयप्रकाश यादव, महिला अध्यक्ष तुलसी केवट, के.व्ही.एस. राव, संयुक्त महामंत्री महेंद्र थवाईत, पंचराम आदित्य, प्रभात डडसेना, जिला मीडिया प्रभारी पीयूष पांडेय, जिला सचिव नूर आबदीन, मुन्ना खान, आर.के.नामदेव, नूर हसन‌, मनोज सिंह, राजीव शर्मा, गिरधारी बरेठ सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This