पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित 6 जिलों के कलेक्टरों से करेंगे संवाद

Must Read

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के 6 जिला कलेक्टरों से सीधे संवाद करेंगे। इनमें रायपुर संभाग का बलौदाबाजार-भाटापारा, सरगुजा संभाग का सूरजपुर और बिलासपुर संभाग के बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ व जांजगीर-चांपा जिले शामिल हैं। इनका चयन वर्तमान में संभागवार सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जिलों के आधार पर किया गया है।:
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि छत्तीसगढ़ से कोरोना की दूसरी लहर का पीक गुजर चुका है, बावजूद इसके इन जिलों में काफी मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। आज सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित बिलासपुर संभाग है, इसलिए इसके 4 जिलों के कलेक्टर से पीएम जिले के हालात के बारे में जानकारी लेंगे।

पड़ताल में सामने आया कि 8 मार्च 2021 जब से कोरोना ने दोबारा रफ्तार पकड़ी, तब से अब तक सूरजपुर छोड़कर शेष 5 जिलों में 25,000 से अधिक संक्रमित मरीज रिपोर्ट हुए। सूत्रों के मुताबिक जिलों का चुनाव केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा बीते 2 महीने की कोरोना रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। उधर, जिला कलेक्टर बताएंगे कि किस प्रकार महामारी से निपटने के लिए साधन-संसाधन जुटाए गए, और आने वाले दिनों में जिले को किन-किन उपकरणों की आवश्यकता है।

बीते 71 दिनों में रिपोर्ट हुए मरीज

रायपुर संभाग-
जिला बलौदाबाजार- 29,058

बिलासपुर संभाग-
बिलासपुर- 41397, रायगढ़- 33,270, जांजगीर चांपा- 31,709, कोरबा- 36,974

सरगुजा संभाग-
सूरजपुर- 17,566

(नोट- 8 मार्च 2021 से बढऩे शुरू हुए थे मरीज, इन जिलों में रफ्तार अभी भी अधिक है।)

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This