रायपुर | Toolkit Case
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और बीजेपी नेता संबित पात्रा के खिलाफ टूल किट मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह एफआईआर आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत दर्ज किया है. इन धाराओं में कम से कम 3 साल की सजा है.
दरअसल, बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनकी एक ‘टूलकिट’ के जरिए इस संकट के वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश चल रही है, BJP के इस हमले के बाद कांग्रेस रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रमुख राजीव गौड़ा ने कहा कि AICC रिसर्च डिपार्टमेंट का बताकर BJP इसे फर्जी टूलकिट प्रचारित कर रही है.