गौमूत्र पीने से मुझे नहीं हुआ कोरोना- सांसद प्रज्ञा सिंह

Must Read

भोपाल | भोपाल एक बार फिर अफने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार को लेकर उन्होंने कहा कि गौमूत्र का अर्क पीने से कोरोना से बच सकते हैं। वही कोरोना से हुआ फेफड़ों का इंफेक्शन भी गौ मूत्र से दूर हो जाता है। उन्होंने दावा किया है उनको पीने से ही कोरोना नहीं हुआ है और कोरोना की लहर में भी वह संक्रमण से बची रही हैं। गौमूत्र पीने की सलाह के साथ सांसद प्रज्ञा ने लोगों को देशी गाय पालने की नसीहत भी दे डाली।

विवादित बयानों से पुराना नाता

सांसद प्रज्ञा पहले भी इस तरह के अजीबो गरीब बयान दे चुकी है। उनके साथ साथ बीजेपी के और भी नेता हैं जो कोरोना संक्रमण को लेकर अपना ज्ञान देते रहे हैं इनमें बेरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बयान भी सांसद के बयान की तरह ही कोरोना से मुक्ति के लिये नियमित गौ मूत्र पीने की सलाह दे चुके हैं। विधायक सुरेंद्र सिंह का गौ मूत्र पीते हुए हुआ था। विधायक जी ने भी दावा किया है कि रोजाना गौ मूत्र पीने से कोरोना के साथ साथ कोई भी बीमारी नहीं होगी।

 

Latest News

एनकेएच कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोग उपचार का भरोसा, एक दिन में 05 एंजियोप्लास्टी, 40 से अधिक मरीजों ने कराया इलाज

√  120 सफल एंजियोप्लास्टी और 300 से अधिक एंजियोग्राफी केस पूरे√ आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञों के नियमित विज़िट से मरीजों...

More Articles Like This