छत्तीसगढ़ की अद्भुत जैव विविधता की थीम पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता

Must Read

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता के अवसर पर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता। इसके लिए प्रतिभागी अपनी एंट्री केवल गुगल फर्म के माध्यम से भेज सकते हैं।

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर 22 मई को छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कोरोना काल को देखते हुए इस बार प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा इस प्रतियोगिता को और अधिक सार्थक तथा प्रभावी बनाने के लिए ‘छत्तीसगढ़ की अद्भुत जैव विविधता‘ की थीम पर फोटोग्राफी और ‘जैव विविधता एवं स्थानीय चिकित्सकीय परंपराएं की थीम पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता‘ का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है।

इसके लिए प्रतिभागी अपनी एंट्री केवल गूगल फर्म के माध्यम से भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता की एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 18 मई को शाम पांच बजे तक निर्धारित है। प्रतियोगिता के लिए बोर्ड द्वारा वाट्सएप नंबर 8827310701 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर अपनी फोटोग्राफी और निबंध भेज सकते हैं। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि जैव विविधता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

यह प्रतियोगिता हर वर्ग को जैव विविधता के बारे में और जानकारी देगी तथा रचनात्मक गतिविधि के लिए उन्हें प्रेरित भी करेगी। इस परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता के अवसर पर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि बोर्ड द्वारा समाज के सभी वर्गों के सहयोग से राज्य में इन महत्वपूर्ण धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रयास लगातार जारी है।

 

Latest News

जनसंपर्क विभाग के अधिकारी पर किया गया जानलेवा हमला, छत्तीसगढ़ जनसंपर्क कार्यालय में घुसकर किए गए इस हमले की छग जनसंपर्क अधिकारी संघ ने...

दोषियों  के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने...

More Articles Like This