आईजी श्री डांगी ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोरबा एसपी अभिषेक मीणा व जिला पुलिस बल के कार्यों को सराहा, दी बधाई

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी अपने एक दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को कोरबा पहुुुुंंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने जिले में कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए कार्यों सहित बनाई गई व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कोरबा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों एवं सीमावर्ती बैरियर में ड्यूटी पर तैनात जवानों से बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई की। श्री डांगी ने पुलिस कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कोरोना संक्रमण काल जैसे कठिन दौर में किए गये कर्तव्य निर्वहन के लिए सभी को नगद इनाम देने की भी घोषणा की।

श्री डांगी ने कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं मादक द्रव्य के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई को सबसे बेहतर माना तथा 21 अप्रैल 2021 को उरगा थाना अंतर्गत ग्राम भैसमा में घटित तिहरे अंधे हत्याकांड के प्रकरण के त्वरित निराकरण, आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में कोरबा पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए एसपी अभिषेक मीणा एवं पुलिस टीम को बधाई देते हुए उक्त टीम को 10,000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा भी की।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This