कोरबा | ट्रांसपोर्ट नगर निवासी शिव पर्दा के संचालक पर उसके बड़े भाई ने कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है। आरोपी के बड़े भाई ने दुकान के दस्तावेज में कूटरचना कर दुकान को हथियाने की शिकायत की थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शिवशंकर अग्रवाल के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पॉवर हाउस रोड निवासी दीनदयाल अग्रवाल ने अपने छोटे भाई शिवशंकर अग्रवाल पर टीपी नगर मुख्य मार्ग पर आबंटित दुकान क्रमांक 04 के दस्तावेज में कूटरचना का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत में यह भी कहा है कि मेरे नाम की दुकान को अपना बताकर शिवशंकर अग्रवाल उससे अर्जित किराया की राशि को खुद ही हड़प रहा है जिससे मुझे आर्थिक क्षति पहुंच रही है। होने वाले इस आर्थिक नुकसान के कारण मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं।
इस संबंध में कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि दीनदयाल अग्रवाल की शिकायत पर शिव पर्दा के संचालक शिवशंकर अग्रवाल पर आईपीसी की धारा 420 ,468 के तहत अपराध दर्ज हुआ है। मामले पर विवेचना किया जा रहा है।