कब खत्म होगा Corona?  महामारी की Third Wave को लेकर सरकार ने किया सचेत

Must Read

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कुछ राज्यों में कोरोना के केस घट रहे हैं लेकिन चिंता अभी कम नहीं हुई है. 12 राज्यों में अभी भी 1 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं.


नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं नाकाफी साबित हो रही हैं इस बीच सरकार तीसरी लहर के लिए तैयारी करने में जुट गई है यानी कोरोना फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा. केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने साफ कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आएगी हालांकि यह कब आएगी इसको लेकर जानकार अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं. 

नई लहर के लिए रहें तैयार
के विजय राघवन ने कहा, ‘कोरोना वायरस जिस गति से सर्कुलेट हो रहा है उससे स्पष्ट है कि तीसरी लहर भी आएगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह कब आएगी और किस स्तर की होगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि हमें नई लहर के लिए तैयार रहना चाहिए. फिलहाल राहत की बात यह है कि मौजूदा वेरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी है लेकिन चिंता की बात यह है कि नए वेरिएंट्स आएंगे. 
इन 10 राज्यों के हालात चिंताजनक
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि कोरोना के नए मामलों में 70.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आए हैं. इस दौरान महाराष्ट्र से सर्वाधिक 51,880 नए मामले सामने आए. एक दिन में Covid-19 से रिकॉर्ड 3780 लोगों की मौत हुई है.

 

Latest News

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, हिरासत में चैतन्य बघेल

विशेष संवाददाता, सार्थक दुनिया न्यूज, भिलाई  भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश से एक बार फिर...

More Articles Like This