रायपुर | बिलासपुर पुलिस रेंंज के आईजी रतनलाल डांगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इस बात की जानकारी श्री डांगी ने स्वयं ट्वीट कर दिया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि – बुख़ार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजि़टिव आई है। मैंने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है। मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जांच अवश्य करा ले।
गौरतलब हैं कि आईजी रतन लाल डांगी का बीते मार्च महीने में पहले चरण का वेक्सिनेशन हो चुका है पर, वैक्सीन का दूसरा डोज लगना अभी बाकी था।