मोटर साइकिल चोरी मामले के शातिर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, निशानदेही पर दोनों मोटर साइकिल हुई बरामद

Must Read

कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | कोसाबाड़ी स्थित गीता देवी मेमोरियल अस्पताल और जिला चिकित्सालय परिसर से बीते 8 और 9 अप्रैल को हुई मोटर साइकिल क्रमांक सीडी डिलक्स क्रमांक- CG 12 AJ 1345 और स्प्लेंडर प्लस क्रमांक- CG12 AJ 5076 की गई चोरी मामले में रामपुर चौकी पुलिस ने आरोपी युवक संजय दास महंत उर्फ आटो केसरिया पिता राजेश्वर दास महंत उम्र 19 वर्ष निवासी काशीनगर, कोरबा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कारित करने के बाद से युवक लगातार फरार चल रहा था। जिसे आज मुखबिर से मिली सूचना के बाद घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी युवक की निशानदेही पर दोनों मोटर साइकिल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

उक्त कार्यवाही में रामपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि परमेश्वर राठौर, सउनि दुर्गेश राठौर, प्र. आरक्षक विजय कुर्रे, आर. गुना राम सिन्हा, आर. प्रदीप राठौर, आर. प्रशांत सिंह, आर. सुशील यादव, आर. प्रशांत बंजारे की भूमिका सराहनीय रही।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This