बालको प्रबंधन ने सिविक सेंटर के सड़क का किया जीर्णोद्धार, बेतरतीब बिखरे उद्यान का शीघ्र होगा कायाकल्प…; लोग उठा सकेंगे लुत्फ़

Must Read

बालकोनगर, सार्थक दुनिया न्यूज़ |


चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बालको नगर के अध्यक्ष सुमेर डालमिया के अथक प्रयास से भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के सम्पदा विभाग द्वारा सिविक सेंटर के पश्चिमी क्षेत्र के सड़क मार्ग का जीर्णोद्धार कर दिया गया है. इसी कड़ी में अतिशीघ्र ही सिविक सेंटर स्थित उद्यान का भी सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जाएगा. इस हेतु व्यापारियों ने अपनी खुशी जताई है.


बहुप्रतीक्षित इस कार्य के लिए व्यापारी संघ के सदस्यों ने चेंबर अध्यक्ष सहित बालको सम्पदा विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This