शहर के शनि मंदिर में घुसे चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, दान पात्र में हाथ फंसा..; भागने में नहीं हो सके कामयाब

Must Read

कोरबा | जिले के कोतवाली क्षेत्र में चोरी की नीयत से मंदिर में घुसे दो चोरों को पूरी रात मजबूरी के कारण शनि मन्दिर के भीतर गुज़ारनी पड़ी। दरअसल, एक चोर ने शनि मंदिर में रखे हुए दान पात्र में जैसे ही हाथ डाला उसका हाथ भीतर ही फंस गया। मित्र चोर के हाथ को बाहर निकालने के प्रयास में साथी भी मंदिर के भीतर ही बैठा रह गया। पौ फटते ही अलसुबह लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


बहरहाल ! इस वाकया को लोग अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं। कोई चोरी की मंशा से मंदिर के अंदर घुसे शातिर चोरों के पकड़े जाने की घटना को ईश्वर का चमत्कार मान रहा है तो कोई महज़ संयोग।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This