कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण कुर्रे तथा प्रदेश सचिव विकास सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बैठक आहूत की गई ।

बालको कांजी हाउस के समीप स्थित सामुदायिक भवन में नेहरू नगर मंडल के वार्ड क्रमांक – 43 से वार्ड क्रमांक – 47 तक, उत्सव वाटिका बालको में वार्ड क्रमांक – 38 से वार्ड क्रमांक – 42 तक पाड़ीमार मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि हमारी पार्टी को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करना होगा । श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह और समर्पण कांग्रेस कमेटी के लिए रीढ़ की हड्डी होती है। इसलिए हमें प्रत्येक मण्डल, वार्ड एवं बूथ कमेटी पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि संगठन के सभी स्तरों पर एकजूटता बनी रहे ।

बैठक को प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिह, ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, ब्लॉक प्रभारी पार्षद नारायण कुर्रे, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, कांग्रेस अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के महिला अध्यक्ष पुष्पा पात्रे, आशा जोशी, रवि खुंटे, मनक राम साहू, पार्षद बद्री किरण, पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी, पीयुष पाण्डेय, गिरधारी बरेठ, मनोज अनंत, गंगाराम भाराद्वाज, राकेश पंकज, अजीत बर्मन, पंचराम आदित्य, धनंजय चंद्रा, एफ डी मानिकपुरी, तुलसी केंवट, ए डी जोशी, राजू बर्मन, सुभाष बघेल, राजेन्द्र दास दीवान, बाबील मिरी, आर के नामदेव, निर्मल राजपूत, हेमंत लठारे, महेन्द्र थवाईत, गोपाल दास, बिसाहू दास, बालमुकुंद बरेठ, मुन्ना खान, अशोक सिंह बैस, दीपक केंवट, शिव दास, राजेश जेना, सूरज सिंह, पुर्णिमा, चंद्र कुमार, गोविंदा, प्रदीप गुप्ता, अनिल जाटवर, ललन ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया ।

Latest News

मिट्टी कटाव रोकने खोलार नाला तट पर रिटेनिंग वाॅल बनवाने प्रशासन प्राथमिकता से पहल करे – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर व कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कोरबा...

मिट्टी कटाव रोकने खोलार नाला तट पर रिटेनिंग वाॅल बनवाने प्रशासन...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर व कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कोरबा नगर पालिक निगम अन्तर्गत वार्ड...

More Articles Like This