एनकेएच कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोग उपचार का भरोसा, एक दिन में 05 एंजियोप्लास्टी, 40 से अधिक मरीजों ने कराया इलाज

Must Read

  120 सफल एंजियोप्लास्टी और 300 से अधिक एंजियोग्राफी केस पूरे

आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञों के नियमित विज़िट से मरीजों को मिल रही राहत

कोरबा। न्यू कोरबा हॉस्पिटल का कार्डियोलॉजी विभाग कोरबा जिले में हृदय रोगियों के लिए आशा की नई किरण बनकर उभरा है। अस्पताल में अब तक 120 से अधिक सफल एंजियोप्लास्टी और 300 से अधिक एंजियोग्राफी की प्रक्रियाएं की जा चुकी हैं। लगभग 1000 से ज्यादा मरीज हृदय रोग से संबंधी जांच भी करा चुके हैं। शुक्रवार को एक दिन में 05 एंजियोप्लास्टी और 40 से अधिक मरीजों ने अपनी जांच कराई, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि एनकेएच अब कोरबा का भरोसेमंद हृदय उपचार केंद्र बन गया है।
एनकेएच में स्थापित अत्याधुनिक कैथ लैब और अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की नियमित साप्ताहिक विज़िट से मरीजों को समय पर परामर्श और उपचार राहत मिल रही है। अब कोरबा के हृदय रोगियों को इलाज के लिए रायपुर या बिलासपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ती।

कार्डियोलॉजी विभाग की प्रमुख विशेषताएं 
एनकेएच में स्थापित आधुनिक कैथलैब से जांच और उपचार सुविधाएं, ईसीजी, 2डी -ईको, टीएमटी, होल्टर जैसी सभी आवश्यक जांच एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं। अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की नियमित उपलब्धता, न्यूनतम चीरा लगाकर की जाने वाली सुरक्षित एंजियोप्लास्टी, 24 × 7 दिन इमरजेंसी हृदय सेवा की विशेषता उपलब्ध है।
राजधानी स्तर की चिकित्सा सेवा अब ऊर्जाधानी में एनकेएच प्रबंधन ने बताया कि उनका उद्देश्य राजधानी स्तर की चिकित्सा सेवा को औद्योगिक जिला कोरबा में ही उपलब्ध कराना है। कार्डियोलॉजी विभाग में मिल रही निरंतर सफलता इसका प्रमाण है। अस्पताल ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे हृदय रोग संबंधी लक्षणों जैसे कि सीने में दर्द, थकान, साँस फूलना आदि को हल्के में न लें और समय पर विशेषज्ञ से परामर्श लें ताकि वक्त रहते किसी भी तरह की आशंका को क्षीण किया जा सके व समय पर उपचार प्रारम्भ होने से प्राण रक्षा हो सके।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This