वैष्णव महासभा अध्यक्ष की उपस्थिति में लैलूंगा मंडल के पदाधिकारी नियुक्त किए गए

Must Read

रायगढ़ । लैलूंगा, झगरपुर में वैष्णव महासभा का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन मंडी प्रांगण ने सम्पन्न हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य लैलूंगा मंडल के लिए वैष्णव महासभा के पदाधिकारियों का चयन किए जाने को लेकर प्रमुखता से विचार विमर्श करने का था।
झगरपुर में आयोजित इस बैठक के विषय में राजेंद्र दास वैष्णव ने बताया कि वैष्णव महासभा लैलूंगा में लंबे समय से पदाधिकारी चयन की चर्चा पर जोर दिया जाता रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले से आए सभी सम्मानित जनों की उपस्थिति में वार्तालाप के बाद छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा के जिला अध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी समिति, तमनार मंडल अध्यक्ष सहित मंडल कार्यकारिणी  का चुनाव संपन्न किया गया।
इस आयोजन की सफलता का मुख्य श्रेय नारायणपुर निवासी राजेंद्र दास वैष्णव (पूर्व जिलाध्यक्ष रायगढ़),  खिरोदरो दास वैष्णव (पूर्व मंडल अध्यक्ष लैलूंगा), रेखा वैष्णव रायगढ़ एवं सामाजिक चिंतक भ्रमर दास वैष्णव का रहा।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This