भाटापारा रेलवे स्टेशन पर चाकू लेकर लोगों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार, “ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Must Read

बलौदा बाजार। थाना भाटापारा शहर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो भाटापारा रेलवे स्टेशन के सामने धारदार चाकू लेकर आम लोगों को भयभीत कर रहा था। पुलिस ने इस कार्रवाई को “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अंजाम दिया, जो असामाजिक तत्वों, जुआ, सट्टा, और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, 21 नवंबर को भाटापारा रेलवे स्टेशन के सामने एक व्यक्ति की धारदार चाकू लेकर लोगों को धमकाने की सूचना थाना भाटापारा शहर को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा। मौके पर पहुंचने पर आरोपी की पहचान द्वारिका प्रसाद उर्फ गोलू जैन (उम्र 25 वर्ष, निवासी महावीर वार्ड, भाटापारा) के रूप में हुई।
आरोपी को मौके पर ही धारदार चाकू के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध क्रमांक 523/2024 पंजीबद्ध किया गया।

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस की यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। थाना भाटापारा शहर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे शहर में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को सहन नहीं करेंगे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और जल्द ही उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

थाना भाटापारा शहर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, अवैध कारोबार, या आपराधिक हरकत की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि सूचनाकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अब तक कई असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This