कोरबा : होली त्योहार के मद्देनजर जिले के गुंडा/निगरानी बदमाशों की ली गई परेड, अपराधी कृत्य से दूर रहने की दी गई हिदायत

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) |


कोयला, ऊर्जा और एल्यूमिनियम उत्पादन में निरंतर कीर्तिमान स्थापित करने वाले औद्योगिक जिला कोरबा में होलिकोत्सव के मद्देनजर निगरानी शुदा बदमाशों और गुंडों पर लगाम कसने के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चौकसी भी तेज कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने शहर के निगरानीशुदा बदमाश और गुण्डों पर सतत निगरानी रखने हेतु जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है। निर्देशन के परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू एवं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में शहर के गुण्डा/निगरानी बदमाशों को थाने में तलब कर त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु परेड भी ली गई। इस दौरान उन्हें अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की कड़ी हिदायत के साथ शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू द्वारा बुजुर्ग एवं लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर सामान्य जीवन जी रहे निगरानी बदमाशों को माफी में लाने हेतु की गई अनुशंसा उल्लेखनीय बात रही।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This