छत्तीसगढ़ में 9 आईएएस का तबादला, रजत कुमार को वाणिज्य एवं उद्योग सचिव बनाया गया

Must Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिससे नौ आईएएस अधिकारियों और तीन आईएफएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग के एक परिपत्र के अनुसार, रजत कुमार (2005 बैच के आईएएस), जो हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं, को वाणिज्य एवं उद्योग सचिव नियुक्त किया गया है। कुमार इससे पहले रमन सिंह प्रशासन में काम कर चुके हैं।

ऋचा शर्मा (1994 बैच की आईएएस), जो पूर्व में वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव थीं, अब अपनी नई भूमिका में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता अधिकार विभागों का भी प्रबंधन करेंगी।

पी. दयानंद (2006 बैच के आईएएस), जो मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत थे, उन्हें वाणिज्य, उद्योग (रेलवे परियोजनाएं) और विमानन विभागों में उनकी अतिरिक्त जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाएगा। वाणिज्य एवं उद्योग सचिव रहे अंकित आनंद (2006 बैच) को नियोजन, अर्थव्यवस्था एवं सांख्यिकी विभाग का कार्यभार सौंपा गया है, साथ ही उन्हें आवास, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। मुख्यमंत्री के सचिव बसवराजू एस. विमानन विभाग की भी देखरेख करेंगे।

भीम सिंह (2008 बैच) को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल से प्रभावित होने वाले अन्य आईएएस अधिकारियों में राजेश सिंह राणा, सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, जितेंद्र कुमार शुक्ला और प्रभात मलिक शामिल हैं।

इस फेरबदल में आईएफएस अधिकारी अरुण प्रसाद पी (2006 बैच), विश्वेश कुमार (2007 बैच) और विवेक आचार्य (2006 बैच) भी शामिल हैं।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This