बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ब्लॉक बांकी मोंगरा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Must Read

by  प्रकाश साहू, बाकी मोंगरा, कोरबा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल में बढ़ोतरी से परेशान होकर विद्युत विभाग के खिलाफ हनुमान मंदिर के पास मुख्य चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। बिजली की कटौती और बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने कहा कि यदि शीघ्र ही व्यवस्थाओं में पर्याप्त सुधार नहीं हुआ तो एक बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस जनों का कहना है कि बिजली की अघोषित कटौती और बिजली के दामों में बढ़ोतरी से हर वर्ग जूझ रहा है। पहले भी व्यवस्था सुधारने को कहा गया लेकिन बिजली समस्या खत्म नहीं हो रही है। ऐसे में प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
सरकार कर रही जनता पर अत्याचार
कांग्रेस के पदाधिकारियों का आरोप है कि भाजपा सरकार सही तरह से बिजली नहीं दे पा रही है। इसके अलावा ऊपर से लगातार बिजली के दामों में बढ़ोतरी भी की जा रही है। यह आम जनता पर अत्याचार ही है। इसके चलते समाज का हर वर्ग हलाकान हो रहा है।

कांग्रेस की बिजली बिल हाफ योजना
कांग्रेसियों ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब बिजली बिल हाफ योजना की शुरुआत की गई। इससे प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलता था। अब तो बिजली के दामों में की गई बढ़ोतरी से उपभोक्ता बुरी तरह परेशान हो चुके हैं।
इस धरना प्रदर्शन में बांकी मोंगरा ब्लॉक के वरिष्ट कांग्रेसियों सहित कांग्रेस जन, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । इसके अलावा इस आंदोलन में प्रदेश सचिव बीएन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष टीका राम मनहर, परमानंद सिंह, प्रदीप अग्रवाल, विकास सिंह, धर्मेन्द्र गजभिये, मधु दास, पूजा महंत, रोहन दास, पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This