एनटीपीसी कोरबा में किया गया मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया)। जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के निर्देशानुसार स्वीप के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा आवासीय परिसर में आज प्रातः 6:15 बजे मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा श्री सरित महेश्वरी की गरिमामय उपस्थिति रही। यह रैली आवासीय परिसर के अंबेडकर भवन (भारतीय ध्वज) के पास से प्रारंभ होकर विभिन्न प्रमुख स्थानों से होते हुए वापस अंबेडकर भवन (मोर एनटीपीसी कोरबा सेल्फी पाइंट ) के पास पहुंचकर समाप्त हुई।


शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु आयोजित रैली में परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा सहित सभी महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रमुख, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी विभागाध्यक्ष, कमांडेंट सीआईएसएफ, यूनियन  एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी।
रैली समाप्त होने के बाद परियोजना प्रमुख द्वारा उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गयी।उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देश में एनटीपीसी कोरबा द्वारा लगातार अपने आवासीय परिसर में बैनर – पोस्टर एवं मतदाता जागरूकता हेतु प्राप्त विडियो क्लिप्स के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु इस अभियान में बढ़ – चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This