कोरबा में रेत उत्खनन का बढ़ता अवैध कारोबार, मिलीभगत के कारण आवश्यक कानूनी कार्रवाई साबित हो रही निरर्थक

Must Read

by  प्रियांशु मल्होत्रा,  सार्थक दुनिया, कोरबा

कोरबा औद्योगिक प्रक्षेत्र में एक लंबे अरसे से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं होने से न केवल उनका हौसला बढ़ा है बल्कि पूरी तरह से भयमुक्त हो उनके द्वारा इस अवैधानिक कार्य को बड़े पैमाने पर विस्तारित भी किया गया है। यह बेहद गंभीर और चिंता का विषय है।

जिले में निर्वाध रुप से बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए इस अवैधानिक कार्य में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। बिना इसके इस कार्य पर रोक लगाना संभव नहीं दिख रहा है।
वस्तुत: जिला प्रशासन सहित खनिज विभाग के अधिकारियों को इस मामले में ठोस कार्रवाई को लेकर सक्रिय होना होगा ताकि कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों/इलाकों में हो रहे ऐसे राजस्व अपराध को रोका जा सके। साथ ही, जनता को इस मुद्दे के प्रति जागरूक करने की भी आवश्यकता है।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This