एनटीपीसी कोरबा में आयोजित बालिका सशक्तीकरण अभियान कार्यक्रम से सशक्त हुई बालिकाएं, 15 मई से 16 जून तक अनवरत रूप से चलता रहा आयोजन

Must Read

कलेक्टर कोरबा श्री संजीव कुमार झा रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि

जमनीपाली (कोरबा) | एनटीपीसी कोरबा द्वारा संचालित बालिका सशक्तिकरण मिशन समापन समारोह को उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह अभियान 16  मई से 15 जून 2023 तक निर्बाध रूप से चलता रहा। कोरबा जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा 15 जून को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थिति रहे। इस अवसर पर नगर निगम कोरबा के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अपने संबोधन में सीएसआर के क्षेत्र में एनटीपीसी के प्रयासों को रेखांकित करते हुए क्षेत्र की महिलाओं, बच्चों और समाज के अन्य वंचित वर्गों के विकास के लिए अपना कार्य जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल प्रतिभागी लड़कियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास जगाने के साथ आत्म-प्रशंसा के लक्षण प्रदर्शित करने सहित उनके परिवारों में बड़े पैमाने पर सकारात्मक बदलाव लाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के प्रशिक्षकों को ‘अनसंग हीरो’ के रूप में मान्यता दी।

कलेक्टर श्री  झा ने यह भी कहा कि, “एनटीपीसी एक राष्ट्रीय ब्रांड है। और, एक अच्छा ब्रांड वास्तव में यह दर्शाता है कि उसके अनुयायी, कर्मचारी और उस ब्रांड से जुड़े लोग कितने खुश रहते हैं।” उन्होंने अपने संबोधन में नोबेल पुरस्कार विजेता, अमर्त्य सेन के उदाहरण के साथ उपस्थित लोगों से यह भी कहा कि, “उन्होंने यह साबित किया था कि सामाजिक पूंजी में निवेश देश के विकास में सकारात्मक मदद करता है।”
इस अवसर पर अपने संबोधन में बी. रामचन्द्र राव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने लड़कियों को अपने जीवन में सदैव आगे बढ़ने तथा उस भविष्य को जीने हेतु कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया, जिसका वे पूरे धैर्य और कड़ी मेहनत के साथ पूरा होने का सपना देखती हैं। उन्होंने GEM लड़कियों के माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में मशगूल बच्चियों का अपने स्तर पर भरपूर समर्थन करें। उन्होंने जेम प्रतिभागियों को संबोधित करने के लिए कलेक्टर श्री झा के प्रति आभार व्यक्त किया
बालिका सशक्तिकरण मिशन के समापन समारोह में जेम की लड़कियों ने नृत्य, गीत, योग, आत्मरक्षा, कला और शिल्प सहित विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से अपने एक महीने की सीख को बख़ूबी प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में टॉप 10 बच्चों को शैक्षिक किट और 124 बालिकाओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
मैत्री महिला समिति (MMS) ने GEM की लड़कियों को चार सप्ताह की आवासीय यात्रा के दौरान देखभाल और आराम प्रदान किया, जिससे मातृ स्नेह और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा मिला।
एनटीपीसी कोरबा के इस कार्यक्रम ने बालिका सशक्तिकरण अभियान के माध्यम से पांचवीं कक्षा की लगभग 124 बालिकाओं के लिए एक महीने की आवासीय ग्रीष्मकालीन कार्यशालाओं में योगदान दिया, जिसमें लड़कियों को अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर होने सहित आत्मविश्वासी बनने की प्रेरणादायक सीख मिल सके।
इस पहल के माध्यम से एनटीपीसी कोरबा का लक्ष्य बालिकाओं में जागरूकता फैलाने के साथ उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता की खोज को बढ़ावा देना एवं उनके सपनों को कामयाब करने की एक सार्थक कोशिश है। इन चार सप्ताह में बालिकाओं को शिक्षित तथा सशक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री मधु एस, महाप्रबंधक (प्रचालन एंड मेंटेनेंस), श्री अनूप कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन), श्री अंबर कुमार, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), श्री प्रभात राम, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), डॉ. लोकेश महिंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, मैत्री महिला समिति (MMS), यूनियन और असोशिएशन के सदस्य, एनटीपीसी कोरबा के कर्मचारी  तथा जेम लड़कियों के माता-पिता उपस्थित थे। 

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This